गजेंद्र सिंह सोलंकी ने सीएम को लिखा पत्र
समर्थन मूल्य पर जल्द हो मूंग की खरीदी,
किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री खंडवा ग्रामीण गजेंद्र सिंह सोलंकी बड़नगर ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिला महामंत्री ने बताया ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 18 जून से शुरू करने की खबरे कई बार समाचार पत्रों में छप चुकी हैं। लेकिन वर्तमान में मूंग खरीदी के कोई असर नहीं दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि अभी तक सरकार ने मूंग खरीदी के निर्देश संबंधित अधिकारियों को नहीं दिए हैं की खरीदी कब से शुरू होना है। किसान परेशान है खरीफ की बोनी होने के लिए खाद बीज खरीदना है मानसून आ रहा है किसान एक हजार से 1500 रुपए कम भाव में मंडी में मूंग बेचने को मजबूर है। क्योंकि किसानों को बोनी के लिए खाद बीज खरीदना है सरकार को किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए खरीदी तत्काल प्रभाव से शुरू करवानी चाहिए एवं खरीदी केंद्र पर मौसम और तेज भीषण गर्मी को देखते हुए किसानों के लिए उचित व्यवस्था एवं इंतजाम भी खरीदी केंद्र पर होना चाहिए। सरकार के आदेश के बाद भी 5 से 6 दिन खरीदी केंद्र निर्धारित कर व्यवस्था जुटाने में लग जाएंगे। सीएम को पत्र में किसान कांग्रेस ने मांग कर तत्काल प्रभाव से खरीदी शुरू कराई जाए एवं गत दिनों कृषि उपज मंडी समिति सनावद मेंं भी किसानों के साथ एक व्यापारी द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर फसलों का मूल्य का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है। जिसमें खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा एवं खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा के किसानों की राशि का भुगतान अभी भी बाकी है। उन किसानों को भी तत्काल प्रभाव से उनकी फसलों के मूल्य का भुगतान किया जाए। आने वाले खरीफ के सीजन मे सहकारी समितियां में कपास सोयाबीन मिर्ची के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को खाद की किल्लत नहीं झेलना पड़े ऐसी व्यवस्था शासन के द्वारा की जाए अन्यथा किसान कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know