जौनपुर। थाना गद्दी चौकी के नवनिर्मित भवन का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण


30 लाख के जन सहयोग से हुआ चौकी का जीर्णोद्धार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी चौकी पर जीर्णोद्धार भवन का उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उन्होंने जवानों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। कहा कि स्वच्छता पर हर किसी को ध्यान देना होगा। इससे अपने आप को सुकून मिलता है। जनता के सहयोग से जर्जर चौकी के भवन का जीर्णोद्धार कराया गया। 

कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। जनता की सेवा के लिए ही हम सभी हैं। उनके हितों का हमेशा ख्याल रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जवानों से कहा कि चौकी पर पौधरोपण भी करें। इससे हरियाली कायम रहेगी। चौकी के अंदर साफ-सफाई इस कदम हो कि ड्यूटी से आने के बाद आप सभी राहत महसूस करें। एसपी ने जवानों के रहने वाले बैरक को भी देखा। साथ ही कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने कहा कि इस चौकी भवन निर्माण मे क्षेत्र कि जनता का काफी सहयोग मिला है। इस चौकी से अपराध नियंत्रण पर काफी सहयोग रहता है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का क्षेत्रवासियों ने मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगों मे डीएसपी केराकत प्रतिमा वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता, इंस्पेक्टर दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी विद्या सागर सिंह, ध्रुव सिंह, अजय सिंह, रितेश सिंह,विराट सिंह बबलू पाठक, राजू सिंह, आदर्श चौबे के साथ-साथ जिले एवं तहसील के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने