अंबेडकरनगर। लगभग साढ़े पांच दशक बाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र जलालपुर में पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा। 68 करोड़ रुपये की लागत से अरवन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना के तहत न सिर्फ 12 नलकूप व पांच ओवरहेड टैंक की स्थापना होगी बल्कि 134 किमी. लंबाई में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा एक पुराना ओवरहेड टैंक को जहां दुरुस्त कराया जाएगा तो वहीं चार नलकूपों को रिबोर किया जाएगा। इसके साथ ही 13 हजार नए कनेक्शन भी दिए जाएंगे।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र जलालपुर की लगभग 70 हजार की आबादी को होने वाली जलापूर्ति में व्यापक सुधार होने जा रहा है। वर्ष 1970 के बाद एक बार फिर से जलापूर्ति व्यवस्था में बड़ा सुधार होने वाला है। दरअसल वर्ष 1970 में जो ओवरहेड टैंक, नलकूप स्थापित किए गए थे और पाइपलाइन बिछाई गई थी उसी के सहारे अब तक जलापूर्ति की जा रही है। अब अरवन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना के तहत 68 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा।
    जलनिगम कार्यालय अयोध्या के अभियंता विपिन सिंह ने बताया कि जिले के तीन नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जलालपुर योजना का चयन किया गया है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्र में जहां 12 ट्यूबवेल व पांच ओवरहेड टैंक की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही 134 किमी. लंबाई में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 12 हजार 901 घरों को नया कनेक्शन दिया जाएगा।
इसके अलावा पुराने स्थापित ओवरहेड टैंक में एक ओवरहेड टैंक जर्जर हो चुका है, उसकी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही चार नलकूप को रिबोर किया जाएगा। कई वार्डों में पुरानी पाइपलाइन को भी बदला जाएगा। जिन 3240 घरों में कनेक्शन हैं उन्हें बेहतर ढंग से जलापूर्ति के लिए भी पाइपलाइन को दुरुस्त किया जाएगा।

  *दूर होगी पेजयल की समस्या*

    नगर के विकास नगर कॉलोनी निवासी राकेश व जफराबाद निवासी इब्ने अली जाफरी ने कहा कि पुरानी पाइपलाइन के सहारे जलापूर्ति किए जाने से बहुत ही धीमी गति से पानी आता है। अत्यंत पुरानी पाइपलाइन होने से आए दिन क्षतिग्रस्त भी होती रहती है। इससे कई प्रकार की मुश्किलें खड़ी होती हैं। नई व्यवस्था से जलापूर्ति में सुधार होगा जिससे समस्या दूर हो सकेगी। वाजिदपुर निवासी राजन कुमार व उर्दूबाजार निवासी शिवाकांत ने कहा कि लंबे समय बाद जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होने जा रहा है। इसका सीधे तौर पर नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने