राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।बेसिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 28 जून को खुलेंगे। पहले विद्यालय 16 जून से खुलने वाले थे। मगर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस आशय का निर्देश शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।

परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश चल रहा है। स्कूल 15 जून तक बंद हैं। मगर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने मौसम विभाग से मौसम के पूर्वानुमान का डाटा मांगकर आकलन किया। 

इसके बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने छुट्टियां बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया। निर्देश के मुताबिक अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए 24 जून तक अवकाश बढ़ाया गया है। 25 जून से शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, अनुदेशक और शिक्षामित्र  विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य करेंगे। 28 जून से छात्र-छात्राओं के लिए  विद्यालय खुलेंगे।

*बाक्स*

*ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाए जाने का निर्णय उचित*

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ,जिला महामंत्री ठा. लक्ष्मी नारायण, अरविंद शर्मा ,सुजीत वर्मा ,गौरव यादव,पूर्व एबीआरसी नौहझील अजीत कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाए जाने का निर्णय उचित है।
गर्मी का भयंकर प्रकोप अभी चरम सीमा पर है। अभी गर्मी से राहत मिलने का कोई संकेत नहीं है। मौसम विभाग निरंतर लू और भयंकर गर्मी रहने का संदेश प्रचारित कर रहा है।
ऐसी स्थिति में कक्षा आठ तक के बच्चों का विद्यालय में दोपहर एक बजे तक रोका जाना उचित नहीं था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने