जौनपुर। डीएम ने लिया बांस-बल्ली के सहारे चल रहे विद्युत आपूर्ति को संज्ञान, 24 घंटे में हुआ बदलाव
महाराजगंज, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बैरमा गांव मे बिजली विभाग की उदासीनता के चलते गांव में बांस-बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति हो रही थी। जिससे कभी भी यह बांस के पोल किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते थे। समय रहते गांव निवासी अंकित मौर्य ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी जौनपुर से किया और बताया कि लगभग दो साल से 11000 वोल्टेज के विद्युत तार बांस के पोल के सहारे विद्युत आपूर्ति दे रहे है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र विद्युत पोल लगाए जाने को निर्देशित किया। जिससे 24 घंटे के भीतर विद्युत पोल लगाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know