मथुरा। नौहझील पुलिस ने दौलतपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो वाहनों में अवैध भांग ले जाते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों वाहनों में 36 बोरो में भरी 1751 किलो ग्राम भांग बरामद की है।
थाना नौहझील के उप निरीक्षक आदेश कुमार, बरौठ पुलिस चौकी दीपक नागर बीती रात पुलिस फोर्स के साथ दौलतपुर रोड पर गांव छिनपारई के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग के लोग दो वाहनों में भांग भर कर ला रहे हैं। पुलिस फोर्स ने सतर्कता के साथ चेकिंग शुरू कर दी। वहां से दो पिकअप मैक्सों को आते देख कर पुलिस ने रोक लिया। जांच करने पर दोनों वाहनों में भांग के बोरे लदे हुए थे। भांग के बोरों के बारे में पुलिस ने जानकारी की तो पता लगा कि भांग बिना लाइसेंस के ले जाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बीएसए रोड स्थित ज्योति नगर थाना कोतवाली निवासी भरत, गांव सेई थाना शेरगढ़ निवासी कन्हैया उर्फ कलुआ, राधिका बिहार फेस द्वितीय निवासी हर्ष व सेही शेरगढ़ निवासी देवेंद्र को पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों को तलाश करने में लगी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know