मथुरा। कान्हा की नगरी में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इसी अवसर पर बाद ग्राम स्थित 167वीं वाहिनी बीएसएफ बाद मुख्यालय पर जवानों द्वारा इकाई प्रभारी राजीव कुमार, कमांडेंट के मार्गदर्शन में वाहिनी के बल सदस्यों द्वारा 21 जून 2024 को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पतंजलि योग समिति की महिला जिला प्रभारी रूचि द्विवेदी के साथ योग प्रशिक्षक कु देवांशी द्विवेदी एवं शिवम सिंघल ने अपना सहयोग दिया। इस शिविर में वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों ने विभिन्न योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राजीव कुमार, कमांडेंट ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग मनुष्य को दीर्घायु प्रदान करता है और ये भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और स्पूर्ति प्रदान करने वाला है। नियमित योगाभ्यास से छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों से शरीर का बचाव किया जा सकता है। अतः आप सभी को नियमित रूप से योग करते रहना चाहिए तथा हमें आने वाली पीढ़ियों को भी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है । जिससे योग सदियों तक इसी तरह प्रचलित रहे। इस योग शिविर में नीतू रानी, बावा कार्यकारिणी अध्यक्षा और वाहिनी के परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता दी तथा योग अभ्यास कर स्वस्थ रहने का प्रण लिया। योग दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know