मथुरा 14 जून/जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2024 तथा योग सप्ताह दिनांक 15 जून से 21 जून 2024 तक के संबंध में बैठक हुई संपन्न। बैठक में आयुर्वेदिक विभाग की जिला स्तरीय अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के साथ योग दिवस के संबंध में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाए। सभी जनपदवासियों को सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करे। योगा ट्रेनरों को जनपद के प्रमुख स्थानों पर लोगो को योग करने हेतु तैनात किया जाए। समस्त तहसील अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक आयोजन कराए। सभी ब्लॉकों एवं पंचायतों पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करे। जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों, घाटों, पार्कों, अमृत सरोवरों आदि पर योग किया जाए। विभिन्न स्थानों पर योग हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 गोपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 15 से 21 तक विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे। इस साल योगा की थीम है *योग स्वयं एवं समाज के लिए* । उन्होंने बताया कि योग के कार्यक्रम विभिन्न कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्रों, आदि पर किया जाएंगे। योग दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे। सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योग वेलनेस केंद्र, मंदिरों, तहसीलों, ब्लॉकों, पंचायतों, पार्कों आदि में ट्रेंड योग कोऑर्डिनेटर द्वारा योग अभ्यास करवाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने निर्देश दिए कि योग के कार्यक्रम जिला कारागार, जवाहर बाग आदि में नियमित रूप से कराए जाए। उन्होंने कहा कि दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को भव्य व सफल बनाए। आयोजनों में माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करे, आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करे।
सीडीओ ने बताया कि कल दिनांक 15 जून 2024 को योग सप्ताह का शुभारंभ जवाहर बाग सिविल लाइन्स मथुरा में माननीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम प्रातः 6 से 7 बजे होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उप जिलाधिकारी मांट आदेश कुमार, महावन दीपिका महर, गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, छाता श्वेता, सदर वैभव गुप्ता, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, डॉ भूदेव सिंह, डॉ अविनाश , डॉ नेहा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know