**मानसून के देर से आने के कारण ( मौसम विभाग का पूर्वानुमान )10 दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया गया पर्यटक सत्र**मानसून के देर से आने के पूर्वानुमान के कारण अब उत्तर प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व दुधवा पार्क टाइगर रिजर्व पीलीभीत टाइगर रिजर्व अमानगढ़ एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व शामिल है का सत्र 10 दिन के लिए और आगे बढ़ाया गया ।उक्त संदर्भ मे  मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक संजय श्रीवास्तव के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इस सत्र में प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में  बढोत्तरी हुई है हर बार से ज्यादा इस बार बढोत्तरी हुई है इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं मुख्य वन संरक्षक पी. पी.सिंह के द्वारा  विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस पर्यटक सत्र में सबसे ज्यादा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र दुधवा टाइगर रिजर्व रहा है ।क्योंकि 2022-23 में यहां पर्यटकों की संख्या 41816 के करीब थी एवं विदेशी पर्यटक 137 का आना-जाना हुआ जबकि। 2023 - 24 में यह संख्या बढ़कर 56770 के लगभग एवं देशी पर्यटक  292 के करीब लगभग विदेशी पर्यटक पहुंचे। इसी तरह पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 2022-23 में करीब 23525 देशी पर्यटक एवं 54 विदेशी पर्यटक आए थे , की तुलना में इस साल लगभग 38183 देेशी पर्यटक एवं 164 विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में 2022-23 में आने वाले सैलानियों की संख्या  3066 के करीब थी और विदेशी सैलानियों की संख्या 2 थी, मगर इस साल यहां लगभग 4084 देशी पर्यटक और 6 विदेशी पर्यटकों ने जंगल का लुफ्त उठाया इसी के साथ-साथ रानीपुर टाइगर रिजर्व में गत वर्ष लगभग 4180 पर्यटकों की तुलना में इस साल 9170 सैलानी आए ।जिससे इन सभी टाइगर रिजर्व  का राजस्व बढा और लोकल क्षेत्रीय जनसमुदाय जो व्यक्ति इस पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं चाहे जिनका रिजॉर्ट्स है या कोई भी जंगल सफारी के लिए जिप्सी की उपलब्ध कराता हो य अन्य किसी माध्यम से जुड़े हुए हैं उन सभी को भी इस राजस्व का फायदा मिला और उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्ष में यह रिकॉर्ड फिर टूटेगा और  क्षेत्रीय जनों को  इस व्यवसाय से रोजगार प्राप्त होगा।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने