जौनपुर। पट्टीदार ने पिता पुत्र पर किया हमला, दोनों गंभीर

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के खजुरहट गांव में मकान के छत की ढलाई की तैयारी कर रहे पिता पुत्र पर पट्टीदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल पिता पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 
              
उक्त गांव निवासी जियालाल पटेल और शोभनाथ पटेल में बटवारे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार दस बजे जियालाल पटेल 55 और उनका पुत्र प्रदीप 23 अपने हिस्से की जमीन पर अधूरे मकान के छत की तैयारी कर रहे थे। जबकि बंटवारे से सहमत नही शोभनाथ के चार पुत्रों ने अचानक पिता पुत्र पर भाले, गड़ासी, लाठी, डंडे से लैस होकर दोनो पर हमला कर दिया। हमले में पिता की सिर, पेट , पैर गंभीर चोट लग गई। वही पुत्र के दाहिने हाथ का अंगूठा कटने के साथ सिर और पेट में कई घाव हो गया। चीख पुकार सुन अगल बगल के लोगो ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनो को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सक ने दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जियालाल पटेल की तहरीर पर मनोज पटेल, बंशीलाल पटेल, पारसनाथ पटेल और गुलाब चंद पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अभी सभी आरोपित फरार हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने