बलरामपुर- एम.एल.के.पी.जी.कॉलेज,बलरामपुर के शिक्षकसंघ के आम सभा की बैठक आज महाविद्यालय पुस्तकालय सभागार में,शिक्षक संघ के वर्तमान अध्यक्ष प्रो.प्रकाश चन्द्र गिरि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सुआकटा अध्यक्ष प्रो.विमल प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।बैठक में महाविद्यालय के सभी विभागों के अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।वर्तमान कार्यकारिणी के महामंत्री डॉ. शिव महेन्द्र सिंह ने आज की बैठक का एजेंडा आम सभा में प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य मुद्दा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा पी-एच.डी.की प्रवेश परीक्षा थी। इसके अतिरिक्त शिक्षकों को नियमानुसार शोधार्थियों के आवंटन में भारी गड़बड़ी और घपले पर सभी शिक्षक आक्रोशित दिखे। बैठक में आम सहमति से विश्वविद्यालय प्रशासन की इस मनमानी के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में महाविद्यालय स्तर पर नवीन शिक्षकों के एन पी एस धनराशि के नियमित व सुचारु संयोजन पर कार्य करने हेतु कार्यालय से सुधार की मांग की गई। इसके अलावा बैठक में शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को गतवर्ष की भांति न्यूनतम 50 दिनों की मांग की गई एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान किसी तरह की विश्वविद्यालयी परीक्षा न कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
चुनाव अधिकारी स्वदेश भट्ट ने सभी शिक्षक-संघ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और पुरानी कार्यकारिणी के समस्त आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर नए कोषाध्यक्ष डॉ. ऋषिरंजन पांडे को समस्त पत्रजात व राशि हस्तांतरित किया। पूर्व अध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र ने पुरानी कार्यकारिणी के समस्त पत्रजात नई कार्यकारिणी को उपलब्ध कराया।
बैठक में वरिष्ठ शिक्षक व मुख्य नियन्ता प्रो. पी.के. सिंह, प्रो.राघवेंद्र सिंह, प्रो.रेखा विश्वकर्मा , प्रोफेसर तबस्सुम फरखी, मोहम्मद तारिक कबीर, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ प्रखर त्रिपाठी, सुआक्टा प्रतिनिधि ,डॉक्टर आलोक शुक्ल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।अंत में शिक्षक-संघ के अध्यक्ष प्रो. प्रकाश चन्द्र गिरि ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और शिक्षक हितों के हर मुद्दे पर संगठित रहने और संघर्ष करने का आवाहन किया।पुस्तकालय सभागार में लगभग दो घंटे तक चली बैठक में खूब गहमागहमी रही और शिक्षक हित के विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know