जौनपुर। शार्ट सर्किट से कुकर बफरिंग कंपनी में लगी आग, एक लाख का हुआ नुकसान
एम एस इंटरप्राइजेज में हुई घटना
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के सतहरिया चौकी अंतर्गत एक कुकर बफरिंग कंपनी में बीती रात करीब दो बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते काफी सामान जल कर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद घंटो के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी प्रिकेश मौर्य ने सतहरिया रोड नबर 2 पर एम एस इंटरप्राइजेज कुकर बफरिंग कंपनी लगा रक्खा है। जिसमे कुकर और उसकी शीटी के बफरिंग का काम होता है। बीती रात करीब दो बजे बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक इनके कुकर वाले यूनिट के टीन शेड में आग लग गई। वहां सो रहे एक लेबर के जग जाने से आग लगने की उसे जानकारी होते ही उसने मालिक प्रीकेश मौर्य को तत्काल सूचित किया। प्रिकेश ने सतहरिया स्थित फायर ब्रिगेड के आफिसर अनिल यादव को सूचित करने के साथ ही कंपनी में मौजूद लोगो ने भी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा एमइएफ से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझाई जाती तब तक प्रीकेश ने बताया कि करीब एक लाख रुपए से अधिक कीमत के समान जलकर खाक हो गए। इस संबंध मे फायर ब्रिगेड के सेकेंड आफिसर अनिल यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पूरी टीम पहुंच कर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know