संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही: मेघवाल समाज विकास संस्थान बाइस परगना जिला सिरोही के तत्वावधान में आयोजित मेघवाल समाज गौरव सम्मान समारोह का आयोजन मेघवाल समाज छात्रावास गोयली रोड सिरोही में हुआ।
संस्था के जिला जिलाध्यक्ष वीराराम परलाई ने बताया कि संस्था की ओर के सिरोही जिले से मेघवाल समाज के प्रथम भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए मंडार निवासी रविन्द्र कुमार मेघवाल (IAS रैंक 138), राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रमेश कुमार मेघवाल हाथल एवं भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयनित हुए रोहिड़ा निवासी निकुल रोहिन को मेघवाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह से पूर्व अंबेडकर सर्कल पर स्वागत कर डॉ भीमराव अम्बेडकर आदमकद मूर्ति पर आईएस रविंद्र कुमार मेघवाल ने माल्यार्पण किया और गाजे बाजे के साथ में काफिले रूप में अंबेडकर सर्कल से सरजावाव गेट, जेल चौराहा, अहिंसा सर्कल, गोयली चौराहा पर जगह जगह स्वागत किया गया फिर सम्मान के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे।
जहां संस्था के पदाधिकारियों सहित समाज बंधुओं ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया।
संस्था के अध्यक्ष वीरा राम परलाई ने दूर दराज से कार्यक्रम में पहुंचे समाज बंधुओं को स्वागत करते हुए कहा कि समाज के विद्यार्थी और नव युवकों को मेघवाल समाज के गौरव से प्रेरणा लेकर समाज को गौरवान्वित करने के प्रयास करने चाहिए।
नव चयनित आईएएस 138वीं रैंक रविंद्र कुमार मेघवाल ने मेघवाल समाज गौरव से सम्मानित होने पर कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है। जीवन में सफल वहीं इंसान बन सकता है जिसमें धैर्य के साथ कार्य करने की लगन है। और कहा कि शिक्षा का तात्पर्य सिर्फ नौकरी लगना ही नहीं है बल्कि जीवन मूल्यों को अपनाना है।
कार्यक्रम में सहयोग देने वाले भामाशाहों का जिला अध्यक्ष वीराराम परलाई द्वारा संस्था की ओर से बहुमान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरसन के मेघवाल ने किया।
इस दौरान व्योवृद्ध अमराराम बुनकर, संस्था कोषाध्यक्ष तोलाराम फाचरिया, उपाध्यक्ष रमेश कुमार बामनियां किवरली, उपाध्यक्ष कैलाश कुमार भटाना, उपाध्यक्ष लीलाराम पालड़ी आर, परगना प्रतिनिधि हरीश राठौड़ रुखाड़ा, शंकरलाल बुनकर, नरेंद्र कुमार मडिया, डॉ विजय कुमार, भेका राम पुनावा, रमेश कुमार सिलदर, अनाराम कालंद्री, अशोक कुमार लूनोल, नवचनीत आईएएस के पिता जीवाराम मेघवाल, नवचनित आरएएस के पिता गेना राम बामनियां, नवचयनित आईईएस के पिता हरीश रोहिन, प्रवीण कुमार गोयली, पूर्व प्रधान रेवदर पूंजा भाई डाबी, संस्थापक अध्यक्ष गुलबा राम गोयल, पूर्व महामंत्री मंछा राम मडिया, पूर्व कोषाध्यक्ष तगाराम राठौड़, जीवाराम मेघवाल मुशरिफ कोर्ट , शंकरलाल राठौर चतराराम पिण्डवाड़ा. रामलाल परिहार, उपाधीक्षक शंकर लाल मंसूरिया, सेवानिवृत बैंक मैनेजर जैसाराम सहित बहुत से समाजबंधु उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know