शाहाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे योगी , बोले जो राम को लाए हैं उनको एक बार फिर आप लोग लाइए। 
हरदोई। 🔶 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के शाहाबाद में भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश रावत  के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही हैं। कांग्रेस ने अपने एक प्रवक्ता के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई कर दी क्योंकि वे रामलला के दर्शन के लिए गई थी। 

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इन कांग्रेसियों की मति मारी गई है जो ये राम का विरोध कर रहे हैं। एक तरफ राम पर विश्वास करने वाले भारतीय जनता पार्टी  और सहयोगी दल हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही पार्टियां है।

👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर बन चुका है, और वाराणसी में बेहतरीन कॉरिडोर देखने को मिल रहा है। छोटे मठ और मंदिरों पर भी काम किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद जयप्रकाश रावत के पक्ष में अंबेडकर पार्क में आयोजित एक विशाल जनसभा में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले की सरकारें भेदभाव का काम करती थीं। कब्रिस्तान के लिए पैसा आता था लेकिन शमशान घाटों के लिए नहीं, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रही है।किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता। 

सभी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष रूप से सभी वर्गों को मिल रहा है ।योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश रावत को पुनः भारी मतों से सांसद बनने की मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि बनकर बूथ पर जाएं और अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करें।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, राज्यसभा सदस्य डॉक्टर अशोक वाजपेई, पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह, श्याम प्रकाश, प्रभाष कुमार, अलका अर्कवंशी, एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने