लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिस्क्ट्रिक्ट कमांड सेंटर , एमसीएमसी कक्ष , का किया निरीक्षण, विभिन्न रजिस्टरों का किया अवलोकन , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सी विजिल एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त हो रही निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को तत्काल हो निस्तारण , एफएसटी व एसएसटी टीम सक्रियता के साथ जब्ती की कार्यवाही में लाए तेजी - डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रत्याशियों द्वारा एफिडेविट में दिए गए सोशल मीडिया अकाउंट के साथ साथ अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्याशियों का प्रचार करे रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एमसीएमसी रखेगी कड़ी नजर , सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कारवाही
द
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल , स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट कमांड सेंटर , मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन , निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए धनबल , अवैध मदिरा आदि के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर एसएसटी / एफएसटी कारवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सी विजिल पर शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एसएसटी / एफएसटी द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्यों के बारे में जाना ।
उन्होंने कहा की एसएसटी / एफएसटी द्वारा सक्रियता के साथ निगरानी करते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अवैध धन , अवैध मदिरा आदि पर पूर्णतया रोक लगाते हुए जब्ती की कारवाही करे ।
इसके उपरांत डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का निरीक्षण किया । उन्होंने प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , सोशल मीडिया पर निर्वाचन संबंधी खबरों , प्रचार प्रसार पर कड़ी निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की प्रत्याशियों के आधिकारिक सोशल अकाउंट के अलावा भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखी जाए । प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए रखे गए पीआर की जानकारी दी जाएगी। पीआर के सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा भी पार्टी , निकट रिश्तेदार के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखा जाए ।
सोशल मीडिया अकाउंट पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस दिए जाने के साथ साथ विधिक कारवाही भी की जायेगी ।
इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को सभा , रैली आदि के लिए ऑनलाइन परमिशन दिए जाने हेतु पटल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know