जौनपुर। नि:शुल्क पाठशाला के बच्चे फ्री में सीखेंगे कंप्यूटर, मिला ऑफर

अबाकस इंस्टीट्यूट नि: शुल्क पाठशाला बच्चों को फ्री में सिखाएगा कम्प्यूटर का ज्ञान

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गुड़हाई में पत्रकार सूरज विश्वकर्मा द्वारा संचालित नि:शुल्क पाठशाला के दस बच्चों को जंघई रोड स्थित अबाकस इंस्टीट्यूट फ्री में कंप्यूटर सिखाएगा और शुक्रवार से बच्चे जाना शुरू किए हैं। 


बताते चलें कि नि: शुल्क पाठशाला परिवार पिंकी गुप्ता व प्रीति गुप्ता और सूरज विश्वकर्मा के निस्वार्थ सेवा भाव और छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन से प्रभावित होकर अबाकस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर समाजसेवी विश्वनाथ जायसवाल ने पाठशाला में पढ़ रहे दस बच्चों को फ्री में कंप्यूटर सिखाने का ऐलान किया था। जिसके बाद बच्चे संचालक सूरज सर के साथ शुक्रवार को अबाकस इंस्टीट्यूट पहुंचकर डायरेक्टर विश्वनाथ से मुलाकात कर बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष में प्रारम्भिक शिक्षा के लिए भेजा गया। बातचीत में विश्वनाथ ने बताया कि हमने आठ मार्च को ही यह ऐलान कर दिया था लेकिन बच्चे परीक्षा के कारण लेट हो गए और आगे भी जो हो सकता है पाठशाला बच्चों के लिए करूंगा। वहीं सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह विश्वनाथ सर ने बच्चों को निपूर्ण बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है उसी तरह आप सभी से भी बढ़कर आगे आने का आवाहन करता है। पाठशाला परिवार विश्वनाथ जी का इस सेवा भाव के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करता है। आप सभी सम्मानित जनों से ऐसे ही निस्वार्थ भाव से सेवा करने की अपेक्षा करता है और आशिर्वाद की भी कामना करता है। ताकि शिक्षा से उपेक्षित बच्चों को शिक्षित किया जाए ताकि हमारा देश सशक्त और मजबूत बने। इसमें सभी की सहभागिता अति आवश्यक है बिना एकजुट हुए कोई कार्य सफल नहीं होता है। दूसरी ओर सूरज विश्वकर्मा द्वारा शिक्षा के लिए किए जा रहे समर्पण भाव की जिले से लेकर चहुओर सराहना हो रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने