बुलंदशहर।गुलावठी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गांव औरंगाबाद के विवेक पुत्र जगत सिंह ने शराब के नशे में पत्नी रजनी पुत्री पदम सिंह निवासी इरखनी मंडनपुर थाना अकराबाद ,अलीगढ़ की गला दबाकर हत्या की व फॉंसी पर लटका दिया ।
पड़ोसियों ने पुलिस तथा रजनी के परिजनो को सूचित किया। परिजनों ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही रजनी का पति विवेक उसकी मां लाली तथा पिता जगत सिंह उसके साथ दुर्व्यवहार करते रहे तथा विवेक ने पूर्व में भी रजनी को छत से नीचे फेंक दिया था तथा यह अपने पिता के घर चली गई बाद में बात करके माफीमॉगकर विवेक रजनी को ले आया।विवेक बार-बार रजनी से कहता था कि तुझे मारकर में दूसरा विवाह कर लूंगा। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा पदम सिंह पर समझौते का दबाव बनाया जाता रहा परंतु परिजनों ने विवेक पुत्र जगत सिंह, लाली पत्नी का जगत सिंह, जगत सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह के खिलाफ इरादतन हत्या, दहेज,व शारीरिक उत्पीड़न की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई तथा शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अपने साथ अपने घर अलीगढ़ स्थित ग्राम इरखिनी में रखने में दाह संस्कार किया।
शिक्षित और सभ्य समाज आज भी महिलाओं के साथ हिंसा और उत्पीड़न को रोकने में नाकाम प्रतीत होता है। कौनसे संस्कार है जो बर्बरता को जन्म देते है। पदम सिंह की तीन पुत्रीयों में रजनी सबसे बड़ी है। परिजनों ने बताया रजनी बेहद कर्मठ बीएससी शिक्षित सहनशील लड़की थी उसने अपने माता-पिता को भी कष्ट ना हो इसलिए विवेक के बारे में अधिकांश बातें नहीं बताई थी परंतु जब उसने छत से फेंक दिया तो वह गुस्से में अपने पिता के घर आ गई थी। अपने चाचा -ताऊ ,चचेरे भाइयों के साथ अपने शालीन व सौम्य व्यवहार की वजह से बेहद प्रिय थी। पूरा परिवार बेहद आहत है इस घटना ने सभी को नि:शब्द कर दिया है। सभी चाहते हैं कि रजनी मां को न्याय मिला जिससे कि गरीबों गरीबों की बेटियों के साथ ऐसी बार-बार घटनाएं भविष्य में ना हो।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know