मथुरा आज दिनांक 9 मई 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मथुरा महानगर के ध्रुव घाट स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई
किसान नेताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर महाराणा प्रताप जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पंचायत में किसान नेता उमाशंकर शर्मा कल्लन पंडित ने भारतीय किसान यूनियन भानू के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल नगर महासचिव असलम कुरैशी का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
पंचायत में महानगर की जन समस्याओं पर मंथन हुआ व मथुरा महानगर में भारतीय किसान यूनियन भानु की महानगर कमेटी का विस्तार किया गया।
पंचायत में आलोक चतुर्वेदी मुङी ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता ग्रहण की।
संगठन विस्तार करते हुए महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल ने उमाशंकर शर्मा उर्फ कल्लन पंडित को मथुरा महानगर में सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई शैलेंद्र मिश्रा को महानगर कमेटी में मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। आलोक चतुर्वेदी मुडी को मथुरा महानगर में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।
तीनों नवनियुक्त पदाधिकारी को महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल नगर के प्रमुख महासचिव असलम कुरैशी ने नियुक्ति पत्र सोपे।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी व सयोंजक विजय सिंघल ने कहा मथुरा महा नगर में भारतीय किसान यूनियन भानू का संगठन विस्तार चल रहा है मथुरा महानगर में काम करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही महानगर कमेटी में पद दिए जाएंगे मथुरा महानगर की जनता का राजनीतिक दलों से मोह भंग हो चुका है अव मथुरा महानगर के युवा भारतीय किसान यूनियन भानू में शामिल हो रहे हैं
महानगर संयोजक विजय सिघल नगर के प्रमुख महासचिव असलम कुरैशी ने कहा युवा ही हर दल हर संगठन की रीड होते हैं उनके बगैर कोई भी दल कोई भी संगठन नहीं चल सकता अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय किसान यूनियन भानू से जोड़ने का काम करें।
नवनियुक्त महानगर मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा महानगर सचिव उमाशंकर शर्मा कल्लन पंडित महानगर के संगठन मंत्री आलोक चतुर्वेदी मंडी ने कहा मथुरा महानगर में भारतीय किसान यूनियन भानू का मथुरा महानगर की हर गली में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से चिरागुद्दीन कुरैशी तनवीर कुरेशी गौरव चतुर्वेदी विष्णु आनंद महेश सुरेंद्र विवेक पंडित सार्थक चतुर्वेदी शशिकांत सुमित आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know