मेडिकल आफिसरों को धमकाने एवं अवैध वसूली का प्रयास करने वालों पर होगी कठोर कानूनी कार्यवाही, डीएम ने एसपी को दिए निर्देश

जिले के तीनों प्रमुख चिकित्सालयों में मेडिकल आफीसरों की बढ़ेगी पुलिस सुरक्षा, डीएम ने एसपी को दिये कार्यवाही के निर्देश

जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने मेडिकल ऑफीसर्स और सरकारी डाक्टरों को पुलिस सुरक्षा देने तथा डॉक्टरों को धमकाने और अवैध वसूली करने वाले माफियाओं के विरूद्ध गम्भीर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये हैं। 

     इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के तीन प्रमुख चिकित्सालयों संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर, जिला महिला अस्पताल तथा जिला मेमोरियल हास्पिटल में पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को दिए हैं।

     बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से जिलाधिकारी को कतिपय अराजक तत्वों द्वारा मेडिकल ऑफिसरों को डराने धमकाने एवं उनसे अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस गम्भीर शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही मेडिकल ऑफीसरों तथा अस्पताल को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने