एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में संचालित पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब की ओर से सोमवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हर्षिता पाण्डेय को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य व क्लब अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के संस्कृति मंत्रालय व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देशन में अपने महाविद्यालय विश्वप्रसिद्ध पद्मभूषण कथक नृतक के नाम पर पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब का गठन किया गया था जिसके लिए प्रो0 रेखा विश्वकर्मा को प्रभारी व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान को सह प्रभारी नियुक्त किया गया था। उसी क्रम में दोनों प्रभारियों के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गहरी समझ को बढ़ावा देकर छात्रों को सशक्त बनाना है जो भारत में शैक्षिक सुधारों के लिए आधारशिला के रूप में कार्य करती है। पेंटिंग जैसी आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रभारी / इंचार्ज क्लब प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ,समन्वयक डॉ अनामिका सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । सहप्रभारी व क्लब के सचिव लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब की गतिविधियां छात्र-छात्राओं के रचनात्मक विकास में अपेक्षित सहयोग करेगा।
प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ वंदना सिंह,मणिका मिश्रा व सीमा पाण्डेय ने बीएससी 6th सेमेस्टर की हर्षिता पाण्डेय को प्रथम,बीएड 1st ईयर की शुभि सिंह को द्वितीय व बीए 4th सेमेस्टर की हर्षिता श्रीवास्तव को तृतीय स्थान के लिए चुना।
इस अवसर पर कई शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know