आज सोमवार को स्थानीय बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज, बलरामपुर मे कक्षा 10और 12मे बेहतर अंक पाने वाले छात्रों को असेंबली के समय विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिँह तोमर और प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने प्रतिभा सम्मान समारोह कर्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के कक्षा दस एवं बारह के ऐसे छात्र छात्राये जिन्होंने टॉप टेन मे स्थान प्राप्त किया था उन्हें विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा मे गोल्ड मेडल, प्रमाणपत्र देकर मिष्टान खिलाया और सम्मानित किया ।
इस दौरान कक्षा दस की अरहमा खान को सर्वोच्च अंक हासिल करने पर तथा इंटर के शिवांश श्रीवास्तव और निरंकार पांडेय ने समान अंक हासिल कर सर्वोच्च अंक हासिल किया जिसके लिए दोंनो को सम्मानित किया गया। अरहमा खान ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूओं अभिवावको को दिया वहीं शिवांस श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि का श्रेय गुरु जनों, मातापिता कड़ी मेहनत और लगन को दिया l
प्रबंधक जितेंद्र सिँह तोमर ने कहा की वैसे तो हम विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को हर साल सम्मानित करते हैँ ल परन्तु आज प्रार्थना स्थल पर प्रतिभाशाली बच्चों से प्रेरणा के लिए ऐसे आयोजन का होना बहुत अवश्यक है। जिससे हमारे वे बच्चे जो इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मे शामिल होने वाले हैं उनके लिए, यह प्रेरणा का एक बढ़िया सुअवसर है l
प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा की मेहनत का परिणाम हमेशा बेहतर होता हैl इस अवसर पर तमाम अध्यापक अध्यापिकाये, अभिवावक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे l सभी ने इन होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को शुभ आशीष दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know