राजकुमार गुप्ता
मथुरा। एमवीडीए ने नियम विरूद्ध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए दो निर्माणों को सीज किया है। गिरीश सिसोदिया पुत्र गोविंद राम वाटर रेट संख्या 105 फोगला आश्रम के पीछे होटल तृप्तम के दाएं और स्वीकृत मानचित्र से विरुद्ध किए गए। निर्माण एवं अतिरिक्त तृतीय तल के निर्माण को आज वृंदावन कोतवाली पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया। निर्माणकर्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया। आवेदक द्वारा शमन प्रस्तुत नहीं किया। जिसके क्रम में सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के आदेश के क्रम में सील किया गया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया, दिनेश गुप्ता तथा वृन्दावन कोतवाली का पुलिस बल उपस्थित रहा। वहीं दूसरी कार्यवाही कृष्णा नगर में की। यहां प्रमोद कुमार द्वारा दीप नर्सिंग होम के सामने कृष्णा नगर थाना हाईवे में किए गए भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक निर्माण को कृष्णा नगर पुलिस चौकी तथा पुलिस बल, प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में सील किया गया। कारण बताओ नोटिस दिया गया। परंतु कोई जवाब उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। और नहीं शमन प्रस्तुत किया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया, दिनेश गुप्ता, सहायक अभियंता सुमित, कृष्णा नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज विक्रांत तोमर तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।
मथुरा। एमवीडीए ने नियम विरूद्ध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए दो निर्माणों को सीज किया है। गिरीश सिसोदिया पुत्र गोविंद राम वाटर रेट संख्या 105 फोगला आश्रम के पीछे होटल तृप्तम के दाएं और स्वीकृत मानचित्र से विरुद्ध किए गए। निर्माण एवं अतिरिक्त तृतीय तल के निर्माण को आज वृंदावन कोतवाली पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया। निर्माणकर्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया। आवेदक द्वारा शमन प्रस्तुत नहीं किया। जिसके क्रम में सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के आदेश के क्रम में सील किया गया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया, दिनेश गुप्ता तथा वृन्दावन कोतवाली का पुलिस बल उपस्थित रहा। वहीं दूसरी कार्यवाही कृष्णा नगर में की। यहां प्रमोद कुमार द्वारा दीप नर्सिंग होम के सामने कृष्णा नगर थाना हाईवे में किए गए भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक निर्माण को कृष्णा नगर पुलिस चौकी तथा पुलिस बल, प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में सील किया गया। कारण बताओ नोटिस दिया गया। परंतु कोई जवाब उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। और नहीं शमन प्रस्तुत किया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया, दिनेश गुप्ता, सहायक अभियंता सुमित, कृष्णा नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज विक्रांत तोमर तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know