मथुरा जिले की छाता तहसील के नजदीक हाइवे गेट के पास में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डाला जा रहा है , व ढेर पड़े हुए कूड़े में किसी के द्वारा प्रतिदिन आग लगा दी जाती है, प्रतिदिन कूड़े के देर में आग कौन लगता है,आप को लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि कूड़े के देर में लगी आग से बहुत लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है ,यहां तक कि बीमार लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और उनका दम घुट रहा है। इस तरह आग लगाना दूसरों के जीवन को मुसीबत खतरे में डालना, इस तरह का माहौल स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही हानिकारक हो सकता है। वही रास्ता जाने वाले व तहसील छाता में काम से आने वाले लोगों के द्वारा बताया गया कि यह धुंआ आम नहीं बल्कि बेहद जहरीला धुआं है, इसकी जलन की वजह से हम अपनी आंखें नहीं खोल पाते, और सांस लेने में भी दिक्कतें होती हैं।
कूड़े के ढेर में लगी आग से आम जनता को तकलीफ,कूड़े के ढेर का जिम्मेदार कौन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know