सी.एम.एस. में माॅडल यूनाइटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स (एम.यू.एन.-2024) का समापन

वैश्विक चुनौतियों पर सारगर्भित परिचर्चा की बाल प्रतिनिधियों ने

लखनऊ, 5 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित तीन-दिवसीय माॅडल यूनाइटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स (एम.यू.एन.-2024) के तीसरे व अन्तिम दिन प्रतिभागी छात्रों ने वैश्विक समस्याओं पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए संदेश दिया कि सर्वश्रेष्ठ विश्व व्यवस्था के लिए एकता व शान्ति ही अन्तिम विकल्प है। इससे पहले, एम.यू.एन.-2024 के तीसरे दिन विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यवाही का हूबहू नजारा प्रस्तुत किया और विभिन्न वैश्विक समस्याओं पर खुलकर अपने विचार रखे। प्रतिभागी छात्रों ने अपने सारगर्भित, ओजपूर्ण एवं प्रभावशाली उद्बोधन की छाप छोड़ते हुए साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी में सकारात्मक चिंतन के साथ विश्व की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता मौजूद है। विदित हो कि एम.यू.एन.-2024 में नेपाल समेत देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 600 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के अन्तिम दिन आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्रों पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

माॅडल यूनाइटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स के अन्तर्गत संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली की तर्ज पर संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती हुई छात्रों की नौ समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति के अलग-अलग मुद्दे हैं जिन पर विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभागी छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष थे जिन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल के अन्तर्गत छात्र प्रतिनिधियों ने जोरशोर से मानवाधिकारों की वकालत की तो वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड नेशन्स कमीशन फाॅर स्टेटस आॅफ वूमेन कमेटी के अन्तर्गत विश्व बिरादरी में महिलाओं की भागीदारी, उनकी शैक्षणिक स्थिति एवं गरीबी व शोषण पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया। ज्वाइन्ट क्राइसिस कमेटी के अन्तर्गत फिलस्तीन एवं इजराइल के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई जबकि ‘लोकसभा’ नामक कमेटी में प्रतिभागी छात्रों ने राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार रखे। इस कमेटी की परिचर्चा से छात्रों को लोकसभा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इसी प्रकार, इण्टरनेशनल प्रेस कमेटी के अन्तर्गत छात्रों ने प्रेस रिपोर्टस की भूमिका को बखूबी निभाया और अपनी रिपोटिंग, फोटोग्राफी व वीडियो द्वारा विभिन्न मुद्दों पर जनमानस को जागरूक करने का शानदार प्रयास किया। इसी प्रकार, यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली, यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल, यूनाइटेड नेशन्स मिलिटरी आब्जवर ग्रुप इन इण्डिया एण्ड पाकिस्तान, इण्टरनेशनल मोनेटरी फंड आदि कमेटियों में जोरदार चर्चा-परिचर्चा देखने को मिली। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों की सारगर्भित परिचर्चा इस बात का स्पष्ट प्रमाण थी कि छात्र काफी शोध व गहन अध्ययन करके अपने विचारों को प्रस्तुत कर रहे थे। ज्ञान के इस आदान-प्रदान से सभी को लाभ हो रहा था एवं नई पीढ़ी में कुछ नया करने व दुनिया में सकारात्मक बलदाव लाने की भावना झलक रही थी।

             वर्तमान में कनाडा की यूनिवर्सिटी आॅफ टोरेन्टो में छात्रवृति पर अध्ययनरत एम.यू.एन. 2023 के सचिव,वि

द्यालय के पूर्व छात्र, नारायण श्रीवास्तव सांयकाल आयोजित समापन समारोह के विशेष अतिथि थे।समापन सत्र में  एम.यू.एन.-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने कहा कि यह सम्मेलन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नई पीढ़ी में कुछ नया करने व दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की तीव्र इच्छाशक्ति है। सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता हेतु सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने