मथुरा।शहर कोतवाली क्षेत्र में आगरा- दिल्ली हाईवे स्थित अलवर पुल के पास सर्विस रोड पर देर रात 20 हजार के ईनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
हाईवे पर हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर डकैत की गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुए बदमाश को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की एक वारदात के बाद बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने देर रात 20 हजार के ईनामी बदमाश राजू पुत्र रामपाल निवासी नगला बूढ़ी थाना न्यू आगरा को अलवर पुल के घेर लिया।पुलिस को देख शातिर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश के
पैर में गोली लग गई, घायल को गिरफ्तार कर उपचार के लिये अस्पताल भर्ती कराया।
पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश राजू के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। जिसमें 5 सोने की अंगूठी, 4 जंजीर, 1 जोड़ी झाले, 2 चूड़ी, मंगल सूत्र, 2 जोड़ी काम के कुंडल, 3 जोड़ी कान के टॉप्स, 1 जोड़ी सुई धागा, 6 बाली सोने की, 9 जोड़ी पायल के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किए। एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि आगरा का रहने वाला गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर डकैत राजू अपने साथियों के साथ
मिलकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में घूम घूम कर रेकी करता था।इसके बाद यह लोग बंद मकान को चिह्नित करते और फिर दिन हो या रात उसका ताला तोड़कर घर में घुस जाते। जहां यह लोग बड़े इत्मीनान से नगदी, ज्वैलरी आदि को चोरी करते और फार हो जाते।इस पर 31 मुकद्दमा दर्ज हैं जिनमे जनपद के सदर बाजार, हाईवे, कोतवाली और रिफाइनरी के अलावा आगरा के न्यू आगरा, सिकंदरा, राजस्थान के भरतपुर के थाना मथुरा गेट में मुकद्दमा दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know