ICPA के तत्वाधान में सनराइज ग्रीन सोसाइटी में निशुल्क कंपोस्टर का शुभारंभ 

IPCA इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन समुदाय आवास समितियों में कॉम्पोस्टर के स्थापना के तहत आज जयपुरिया सनराइज ग्रीन में 45 लीटर के कंपोस्ट की स्थापित किया गया,  


आईपीसीए के मार्गदर्शन के माध्यम से, आवास समितियाँ प्रभावी रूप से कचरे कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक उपायों को लागू कर रही है, इसी क्रम में निशुल्क कंपोस्ट की सहायता से पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत एक वर्ष तक icpa की टीम द्वारा निशुक्ल प्रक्षाशिक भी निर्धारित है तो प्रभावी रूप में कचरे (सब्जी, फल, अंडे की छिलके आदि) से से खाद बनाना बताएंगे, साथ ही ICPA टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरा प्रबंधन के बारे में जाग्रत किया गया.

इस आयोजन के दौरान AoA की तरफ से किरण सेठ, अनुपमा त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रावत, सुचित सिंघल, अजय अग्रवाल, शैलेंद्र मिश्रा, शशि शेखर पाण्डे के साथ साथ सोसाइटी निवासी सुनीता शर्मा, खेम राज, स्वाति गुप्ता, शांति और आइसीपीए टीम की और से रिंकेश केंथ, अंजलि राणा, पवन रावत,
राहुल सैनी, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने