राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता।जी हां सावधान अगर आप ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन हैं ,तो जरा संभलिए, और सचेत  होकर बोतल की तरफ गौर से देखकर कोल्ड ड्रिंक पीजिए, क्योंकि कहीं आपकी  भी सील  बंद बोतल में  जिंदा कीड़े न मिल जाएं।
आज की यह खबर चौंकाने वाली और  आपके स्वास्थ से जुड़ी हुई है, अगर स्वस्थ रहना है, और ज्यादा दिन तक जिंदा रहना है ,तो डॉक्टर कहते हैं ,कोल्ड ड्रिंक पीना बंद करिए, स्वास्थ्य विभाग भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी करता है, लेकिन आज हम दिखाते हैं, एक ऐसा मामला आपको मथुरा जिले की छाता तहसील के  दूरस्थ बढा गांव से गांव मैं बलराम नाम का एक व्यक्ति दुकान करता है, दुकानदार ग्रामीणों की सुविधा के लिए जरूरतमंद सामान बिक्री करता है, जिसमें कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बिक्री की जाती हैं दुकानदार बलराम को माउंटेन ड्यू की कांच वाली दो बोतलों में जिंदा कीड़े नजर पड़े। यह दुकानदार की समझ का ही नतीजा है , केवल सप्लाई किए जाने वाले हर सामान को पूरी तरह चेक करने के बाद ग्राहक को देते हैं, दुकानदार बलराम को जैसे ही बोतलों में कुछ गडबड नजर आई, तो वह चौकन्ना हो गए और दुकानदार ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई, और सप्लायर से भी बातें की दुकानदार बलराम का कहना है कि 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद कंपनी तरफ से मेरे पास कोई भी जांच के लिए नहीं आया है,इतनी बड़ी बात होने के बावजूद भी सप्लायर कह रहा है, कि उनकी कंपनी का तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो, मामले की कहीं भी शिकायत मत करो कंपनी के नाम को बदनाम मत करो, मामले को लेन देन कर रफा दफा कर लो। वही दुकानदार द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति मोहन सिंह दूषित कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बीमार हो गया है, मेरी उच्च अधिकारियों से मांग है, कि बीमार व्यक्ति को उचित इलाज दिलाया जाए और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने