राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीराम नवमी का पर्व मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज का भगवान श्रीराम के भेष में अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक श्रृंगार किया गया।साथ ही उनकी विशेष आरती की गई।इसके अलावा उन्हें छप्पन भोग निवेदित किए गए।
मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीधाम वृंदावन के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर श्रील जीव गोस्वामी महाराज की साधना स्थली है।यहां श्रील सनातन गोस्वामी महाराज द्वारा सेवित श्रीगिर्राज शिला भी विद्यमान है।इसीलिए इस मंदिर की चार परिक्रमा करने से श्रीगिर्राज गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है।
इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक नगर की विशिष्ट ब्राह्मण विभूतियों का अभिनंदन किया गया।साथ ही उन्हें ठाकुरजी का चित्रपट, माला, छप्पन भोग प्रसाद आदि भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी, आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी, आचार्य तरुण गोस्वामी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गोपाल चतुर्वेदी, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, पण्डित रामनिवास गुरुजी, आनंद वल्लभ गोस्वामी, पंडित राजेश पाठक, डॉ. राधाकांत शर्मा, देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, जुगल गोस्वामी, विष्णुकांत भारद्वाज, बालो पण्डित आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने