जौनपुर। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत से यात्री परेशान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्टेशन पर पेयजल के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। जिससे यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पानी की जलालत झेलनी पड़ रही है।स्टेशन पर पानी की किल्लत से यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों को उठानी पड़ रही है।
प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर कुल चार हैंडपंप लगा हुआ है। जिसमें कुछ खराब पड़ा हुआ है और जो चल भी रहा है वह बीच बीच में पानी छोड़ दे रहा है जिसमें गंदा पानी भी आ रहा है। जिससे यात्रियों को बाहर से पानी लेना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस स्टेशन पर आठ ट्रेन रोजाना अप डाउन करती है। लगभग सात सौ यात्री यहां से प्रतिदिन यात्रा करते हैं और स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक पच्चीस लाख रूपए महीने का इस स्टेशन की आमदनी है। गौरतलब है कि दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। फिर भी यहां पर शीतल जल की कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं है। लोगों को मलाल है कि इस स्टेशन से होकर जनप्रतिनिधि भी सफर करते हैं किन्तु वह समस्याओं से निजात दिलवाने की बजाय चुनावी बेला में कोरा आश्वासन देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
पानी की यहां पर समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे हम यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो हैण्डपंप लगा भी है वह टीनशेड के अभाव में गरम पानी देने लगता है। ठंडा पानी के चक्कर में ट्रेन छूट जाता है स्टेशन पर शीतल जल के लिए आरो माशीन होना चाहिए
क्षेत्रीय जनता: लाल बहादुर पाल
छनेहता, मुंगराबादशाहपुर
यहां पर पानी की टंकी की व्यवस्था नहीं है जिससे हम यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नल में टोटी नहीं है वह सिर्फ स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है।
सीताराम पटेल मुंगराबादशाहपुर
यहां पर पानी की ठीक ठाक व्यवस्था नही है स्टेशन पर पाइप लाइन बिछा कर पानी आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि यात्रियों को पानी के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उसे बाहर से पानी लेने के चक्कर में ट्रेन छूट जाती है।
अनिल विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर
स्टेशन मास्टर आर बी राम ने बताया है कि यहां पर पानी के लिए बेहतर सुविधा व संसाधन यात्रियों को दिलवाने के लिए विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराया गया है जो हैण्डपंप खराब चल रहे हैं उसे दिखवा लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know