राजकुमार गुप्ता
मथुरा। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने मथुरा में आयोजित  चुनावी जनसभा में कहा कि जो लोग रोजगार देने की बात कर रहे हैं वही कह रहे हैं कि 60 करोड लोगों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। ये लोग इस बार आपके हाथ में बहुत बडा कटोरा थमा देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी आपके पास आए आपको उनसे सवाल करना होगा कि आपने हमारे बहुजन समाज के लिए क्या काम किया है। हमारा पेट खाली है, हमारा पहला धर्म हमारी शिक्षा है। पहला धर्म हमारा रोजगार है। ये लोग कह रहे हैं कि धर्म खतरे में है, कोई धर्म खतरे में नहीं है। हमारी शिक्षा हमारा रोजगार खतरे में है। शिक्षा के नाम पर पिछले दस साल से सिर्फ पेपर लीक होने की खबरें ही सुनते हैं। नौकरी लग जाने की उम्मीद में युवा पढते हैं। अपने मां बाप की मदद कर पायेगा लेकिन उन्हें सिर्फ पेपर लीक होने की बात ही सुनने को मिलती है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप वोट मांगने वालों से पूछिए कि बहुत प्यार से आपके जीवन को खत्म करने की तैयारी कर ली है। ये लोग कहते हैं कि हमने रोजगार दिया। आधी आबादी जब मुफ्त के राशन पर जी रही है तो कितना रोजगार दिया। इस बार ये आपको क्या देंगे बहुत बडा खाली कटोरा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। हमारे मुफ्त में राशन नहीं बांटा मुफ्त में शिक्षा बांटी। जब भी आप किसी के कहने पर वोट डालते हैं तो सोचिये कि क्या वह आपके हित की बात कर रहा है। कुछ सालों से कुछ लोग आपके बीच में अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। ये आपको ये नहीं बताएंगे कि विपक्षी पार्टियों ने साढ़े सोलह करोड़ रुपये का चंदा लिया है। 25 राजनीतिक दलों ने चंदा लिया है लेकिन बसपा ने एक धेला चंदा नहीं लिया है। बसपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती आई है। हमेशा की तरह दुश्मन साम दाम दंड भेद का पूरा उपयोग कर रहा है। ये आपके बीच में छुपकर बहरूपिये की तरह आप को गुमराह करने का कार्य करेंगे। आपको बारी के से इनको समझा होगा। ये भी नीला पटका पहनेंगे, ये भी बाबा साहब के नारे लगाएंगे। लेकिन जब बात आपके नेता के बारे में आएगी तो ये विरोधी पार्टी के नेताओं की तारीफ करेंगे। आपको इन्हें यहीं पर पकडना है। आपको ऐसे लोगों से सम्हल कर रहना होगा।  

समय आ गया है कि अतिथि को विदा करेंः प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चार बार बहुत ही  लोकप्रिय नेता रहीं। दस साल से आप देख रहे हैं कि दस साल में आपने सांसद को देखा नहीं। आप ऐसे सांसद को वोट दे रहे हैं जो जीत कर बाहर चले जाते हैं। अब समय आ गया है कि अतिथि को विदा करिये।   सांसद आपका प्रतिनिधि होता है और जनपद का विकास कराता है। लोगों की समस्याओं का समाधान कराता है। मथुरा का विकास चाहते हो तो अतिथि को विदा कर दें।  
संविधान बचाने के लिए मदद करोः श्याम सुंदर
श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि आकाश आनंद तुम्हें पुकारने आये हैं। ब्रजवासियों हमारी मदद करो, सर्वधर्म समभाव, संप्रभुता, निर्माण, विकास के लिए हमारी मदद करो। संविधान को बचाने के लिए हमारी मदद करो।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा.जसराम, जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, भाकियू अध्यक्ष चौधरी बलबीर सिंह, बबलू गुर्जर, हेमंत प्रताप सिंह, दारा सिंह आजाद, गोरेलाल जाटव आदि मंच पर मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने