जनपद बलरामपुर स्थित महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में दिनांक 02 अप्रैल 2024 को "आइडिया की शुरुआत से लेकर उत्पाद व्यावसायीकरण तक रासायनिक अनुसंधान का परिदृश्य" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विषय के मुख्य वक्ता डॉ फरहान अहमद पाशा जो सऊदी बेसिक इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के अनुसन्धान एवं विकास सेल, किंग अब्दुल्ला युनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष हैं, रहे । डॉ पाशा ने बताया कि इंडस्ट्री और एकेडिमिया साथ-साथ चलते हैं और एक दूसरे पर निर्भर हैं। उन्होंने तकनीकी अर्थशास्त्र और व्यवसाय से जुड़े कई मानकों  तथा इंडस्ट्रीस के लिए अच्छा रिसर्च प्रपोजल बनाने के बारे में बताया । उन्होंने छात्रों को रसायन विज्ञान में चल रहे रोचक शोध के  विषयों जैसे एनर्जी एफिशिएंट ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट के बारे में बताया।
अंत में उन्होंने बड़ी ही सहजता से छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उनका मार्गदर्शन किया। बताते चलें कि डॉक्टर फरहान पाशा पूर्व में महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने एमएससी की पढ़ाई इसी महाविद्यालय के रसायन विज्ञान से की है। डॉक्टर पाश ने अपना शोध कार्य इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ पी सिंह के निर्देशन में किया है। रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आर के सिंह ने  डॉ फरहान पाशा का स्वागत किया तथा इस व्याख्यान के लिए समय निकालने के लिए उनको धन्यवाद दिया। 
इस अवसर पर प्रो एम अंसारी , डॉ सुनील कुमार मिश्र, डॉ बसंत कुमार, डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अमित वर्मा, सुश्री साक्षी शर्मा, डॉ अरूण कुमार, डॉ आदिल खान,गौरी पूरी, प्रियंशु मिश्र, आशुतोष सिंह सहित भारी संख्या में स्नातक एवं परास्नातक के छात्र उपस्थित रहे।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             वी. संघर्ष✍️
         9140451846
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने