विमल पाण्डेय ने गोरखपुर में शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म लेडीज़ स्पेशल की शूटिंग .!
टेलीविजन और यूट्यूब जैसे छोटे फॉर्मेट के लिए जब सिनेमा बनने लगे तो उसका दायरा स्वतः ही सीमित हो जाता है , लेकिन सोशल मीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब के इस भयंकर दौर में भी कुछ फिल्में लीक से हटकर बन रही हैं तो उनकी सराहना करनी चाहिए । जी हां आज के इस डिजिटल युग मे भी एक अभिनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अभिनय से भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक अलग ही मुकाम बना रखा है । जी हां हम बात कर रहे हैं वर्तमान दौर के भोजपुरी सिनेमा के एक युवा अभिनेता विमल पाण्डेय की । विमल पाण्डेय ने अब तक मिले मौके को जमकर भुनाते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं । अभी हाल फिलहाल ही विमल पाण्डेय ने टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री की फ़िल्म की शूटिंग खत्म किया था और तभी इसी प्रोडक्शन की एक और फ़िल्म का मिलना कोई साधारण उपलब्द्धि नहीं है, वो भी सिनेमा के उस दौर में जहां निर्माता किसी एक अभिनेता पर अपनी रकम लगाने से पहले सौ दफा विचार करते हैं उस दौर में एक ही प्रोडक्शन की लगातार दो फिल्में बैक टू बैक करना अपनेआप में बड़ी उपलब्द्धि ही कही जाएगी ।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में फ़िल्म लेडीज स्पेशल की शूटिंग लोकेशन पर टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के निर्माता पराग पाटिल और आरआर प्रिंस के बारे में बोलते हुए विमल पाण्डेय कहते हैं कि इस प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरी ये दूसरी फिल्म है, इन दोनों लोगों के साथ काम करने का एक अलग ही उत्साह होता है, जो एक कलाकार ही समझ सकता है। ये दोनों ही निर्माता अपने अभिनेता के साथ, सभी कलाकारों के साथ इतना सहज होते है की हम उतनी ही सरलता के साथ अपने सीन को करने के लिए तत्पर रहते हैं । दोनों लोग जो सम्मान सभी कलाकारों के उपस्थिति में देते हैं उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, जब भी कोई सीन हम नही समझ पाते हैं तो आप उस सीन को समझाते हुए उस कलाकार के प्रति हमेशा न्याय करते हैं तो लगता है कि हम कोई सिनेमा कर रहे हैं । जिस दौर मे हर कोई धड़ल्ले से सास, बहू, जैसे मुद्दे पर सिनेमा का निर्माण कर रहा है उस दौर मे एक अलग विषय वस्तु पर सिनेमा का निर्माण करते हुए सिनेमा को एक जीवंत रूप देने में यह प्रोडक्शन हाउस समर्पित है । यह बहुत बड़ी बात है । और हम धन्यवाद करते हैं इन दोनों निर्माताओं का ।
टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म लेडीज स्पेशल के निर्माता हैं पराग पाटिल और आर आर प्रिंस । इस फ़िल्म के कलाकार हैं विमल पाण्डेय, प्रीति सिंह, पल्लवी गिरी, रिंकू घोष, अवधेश मिश्रा, ओपी कश्यप, माया यादव, निशा तिवारी, रीना रानी, अनिता रावत, देव सिंह और बालेश्वर सिंह ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know