मथुरा/बलदेव,लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य को लेकर मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जागरूक किया गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विकास खंड बलदेव के एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया।साथ ही पहले मतदान बाद में जलपान करने का मंत्र भी दिया।
प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतंत्र के महत्व एवं लोकतंत्र में उनकी क्या भूमिका है इसकी गहन जानकारी प्राप्त हो सके और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये 26 अप्रैल 2024 को वोट अवश्य डालें।
इस अवसर पर शिव कुमार प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र.अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन,युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा,सुनील कुमार सिंह संगठन मंत्री मथुरा , कृष्ण प्रताप सिंह बल्देव ब्लाक अध्यक्ष,भगवान सिंह तोमर, अरुण कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, मनीष शर्मा,लोकेन्द्र उपाध्याय,तन्नू शर्मा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know