बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को पचपेड़वा मंडल स्थित शक्ति केंद्र रामनगर के राम जानकी मंदिर मैं बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि गैसडी विधानसभा प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह पिंकू रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि श्री पिंकू ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव गैसड़ी में होना है। चुनाव में अब समय बहुत काम बचा है ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है। डबल इंजन की सरकार ही देश का विकास कर सकती है।
बलरामपुर आकांक्षी जिलों में शामिल है ऐसे में भाजपा सरकार बनने पर बलरामपुर जिला अग्रणी श्रेणी में शामिल हो पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दोनों मिलकर सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं। देश के विभिन्न पार्टियों ने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। देश की जनता ने इस गठबंधन को नकार दिया है। मुख्य अतिथि ने सभी लोगों से लोकसभा प्रत्याशी सकेत मिश्रा एवं गैसडी विधानसभा के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जिताने की अपील की है। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक घिराऊ प्रसाद गुप्ता, बूथ अध्यक्ष कल्लू प्रसाद, अरविंद कुमार, राकेश यादव, बजरंगी प्रसाद कश्यप, राम धीरज पाल, इंद्रजीत मिश्र, सूरज प्रसाद गुप्ता, जमुना प्रसाद मौर्य, राजू प्रसाद, दिलीप दुबे, संतोष गुप्ता, गोविंद कनौजिया, विनायक प्रसाद शुक्ला, धनीराम प्रजापति, गोमती, जगराम, धर्म प्रकाश, रामबरन आदि मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know