मथुरा। लोकसभा सीट मथुरा से बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने कहा है कि
26 अप्रैल को आप सिर्फ अपना सांसद चुनने नहीं जा रहे बल्कि अपने बच्चों का भविष्य तय करने जा रहे हैं, जो इस देश का भी भविष्य होगा। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मथुरा में मतदान होना है। तकनीकी भाषा में ये चुनाव सामान्य लोकसभा चुनाव हैं लेकिन यह बेहद ही असामान्य परिस्थितियों में हो रहा है। हमारा देश आगामी वर्षों में अलोकतांत्रित तानाशाही के अधीन रहेगा, या उस संविधान से चलेगा जिसे देश को आजाद कराने वाले राष्ट्रभक्तों ने बनाया था। जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा वह ये संविधान नहीं चाहते। उन्होंने लोगों से कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि 26 अप्रैल को ईवीएम का बटन दबाने से पहले एक बार अपने बच्चों के चेहरे जरूर याद करना, आप उन्हें कैसा भविष्य देना चाहते हैं। नफरत, अशिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार वाला अलोकतांत्रित भविष्य अथवा वह सुनहरा भविष्य जिसमें शिक्षा, रोजगार के भरपूर अवसर हों। जिसमें नफरत और भ्रष्टाचार के लिए जगह न हो।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। युवा पीढ़ी का भविष्य उसके सामने है। 10 साल में प्राइमरी से निकाल बच्चा युवा हो जाता है और नौकरी मांगने लगता है। वोट देने से पहले यह जरूर सोचिये कि 10 साल में आपको और आपके परिवार को क्या हासिल हुआ। 10 साल पहले आप बेहतर थे कि आज ज्यादा अच्छे हालातों में हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप से वोट डालने का अधिकार न छीना जाए। आप से बोलने का अधिकार न छीना जाए। आप से पढ़ने और रोजगार का अधिकार न छीना जाए। तो अपने वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बाहर कर दो। हाथी वाले खाने में बटन दबाकर सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करें।
समर्थन में हुआ भव्य रोड शो
बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के समर्थन में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो का काफिला बाबा कढेरा सिंह कॉलेज सौंख से शुरू होकर गोवर्धन राधाकुंड, बरसाना, नंदगांव कोसीकला, छाता, शेरगढ़, नौहझील, सुरीर, मांट, राया, बलदेव, महावन, मथुरा, ओल होते हुए सौंख पहुंचा और यहीं रोड शो का समापन हुआ। भव्य रोड शो का नेतृत्व ने
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know