मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को मथुरा लोकसभा क्षेत्र की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने का फार्मूला दिया। भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय मुकुंद धाम पर हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीति भी है और नियति भी इसलिए जनता भाजपा से सहमत है। अब सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से मथुरा लोकसभा चुनाव को गति प्रदान करनी है। कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगें। उन्होंने कहा कि हवा कितनी भी पक्ष में हो कार्यकर्ता संघर्ष न छोड़ें। अब समय कम है इसलिए बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है। बूथ मजबूत होगा तो ही मत प्रतिशत बढ़ेगा। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना जाएगा। मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि चार अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पूर्व सुबह 10 बजे सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री विनोद चौधरी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, राजकुमार अग्रवाल, राजेश गुप्ता, श्याम सिंघल, चंद्रपाल कुंतल, राजू यादव, सार्थक चतुर्वेदी, हरिओम शर्मा, राजेंद्र पटेल, संजय शर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, पंकज वशिष्ठ, प्रिंस गॉड, राहुल राजावत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।
प्रत्येक वोट कीमती, संघर्ष न छोड़ें भाजपा कार्यकर्ताः रमेश विधुड़ी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know