उतरौला बलरामपुर माहे रमजान को देखते हुए विद्युत तार बदलने के कार्य को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन सभासद प्रतिनिधि अबू तोराब शाह ने जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मुसलमान का मुकद्दस महीना रमजान चल रहा है।और गर्मी भी बढ़ रही है। इस महीने में बड़ी संख्या में मुसलमान रोजा रखते हैं। इसी दरमियान विद्युत विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सड़क से झंडे शाह बाबा मजार, ट्यूबवेल नहर तक जर्जर विद्युत तार बदलने का कार्य किया जा रहा है।
जिससे घंटे घंटे नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।वर्तमान समय में रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना आखिरी पड़ाव पर है। ऐसी दशा में रोजेदारों को दिन भर व इफ्तार के दौरान एवं मस्जिद में तरावीह की नमाज पढने में बिजली न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनहित की समस्याओं को देखते हुए विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर विद्युत तार बदलने का कार्य ईद के त्यौहार तक रुकवा देने की मांग नगर वासियों ने किया है।
ईद के बाद रोस्टिंग समय में तार बदलने का कार्य पूरा करने का भी मांग किया है। इस मौके पर मोहम्मद नईम खान
सबरोज कुरैशी,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद उमर आदि लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know