मथुरा। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की राजनीति में पदार्पण के बाद मथुरा में यह पहली जनसभा थी। गुरुवार को मथुरा में यमुना पार लक्ष्मी नगर स्थित ईंट मंडी स्थल पर आकाश आनंद मथुरा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये थे। बसपा समर्थकों को आनंद के अंदाज को देखने और उनके राजनीतिक विचारों को सुनने की ललक थी। आनंद को सुनने के लिए बडी संख्या में युवा भी पहुंचे। आनंद बसपा की नई उम्मीद हैं, समर्थक इस बात से अनभिज्ञ नहीं थे। बसपा की रैली में जिस तरह का मंच लोग देखते आए हैं। आनंद की चुनावी सभा का मंच वैसा नहीं था। खुशमिजाज और लोगों के साथ मिलनसार आनंद का आंजद समर्थकों को भा गया। आनंद का भाषण भी एकतरफा संवाद नहीं रहा, भाषण के दौरान वह लगातार श्रोता समूह से जुडे रहे। एक अवसर तो ऐसा भी आया जब भाषण को बीच में रोक कर उन्होंने एक युवा को मंच पर बुलाया और पूछा कि किसी के घर पर बुलडोजर चला देना कितना उचित है। इस तरह उन्होंने खुद को युवा सोच के साथ जोड कर नए भारत के अपने विजन को लोगों के सामने रखा। विरोधी राजनीतिक दलों की आलोचना करते समय भी उन्होंने सौम्यता और मर्यादा की हदों का पूरा पालन किया और उनके पूरे भाषण में सौम्यता की अनूठी झलक थी। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास और राष्ट्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर बेबाकी से अपने विचार रखे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सरकार के दौरान चलाई गई योजनाओं और उस दौरान की कानून व्यवस्था का खाका भी लोगों के मस्तिष्क में बखूबी खींचा और वर्तमान सरकार तथा दूसरी राजनीतिक पार्टियों की सरकारों के साथ इसकी तुलना की। धर्म, जाति की राजनीति पर भी वह खूब बोले। आकाश आनंद की परिपक्व राजनीतिक सोच, युवा जोश और देश के भविष्य को लेकर विचार लोगों को खूब रास आये और लम्बे भाषण के दौरान भी भीड तन्मयता से अपने नेता के साथ जुडी रही।
आकाश के अंदाज से समर्थकों को आ गया आनंद-आकाश आनंद के धर्म और जाति की राजनीति पर भी खुल के रखे विचार
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know