जौनपुर। मुल्को मिल्लत की खुशहाली के लिए की दुआ 


जौनपुर। नगर के ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में शिया मुस्लिम समुदाय की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि ईदुलफितर मुसलमानों के लिए कीमती तोहफा है। उन्होंने कहा कि फितरे को उसके मुस्तहक (पात्र) तक ईद के रोज ही पहुंचा देना चाहिए, उन्होंने ईद के चांद का एलान आयतुल्ला उल उज्मा सैययद अली सिस्तानी के हिन्दोस्तान के दो प्रतिनिधि मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी और मौलाना सैय्यद अशरफ अली गरवी ने तस्दीक की उसी बुनियाद पर ये ऐलान यहां किया गया है। 
      
उन्होंने पैगाम दिया कि ईदुलफितर को हम सब मिलकर मनाएं, अल्लाह हम सब के आमाल को कुबूल फरमाए। उन्होंने मुल्को मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ की ईदगाह में दूसरी नमाज मौलाना आबिद आगा खां नजफी ने पढ़ाई एवं देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआ कराई। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। ईद के मुबारक मौके पर ईदगाह पर ईद की बधाई देने वालों में मुख्य रूप से एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, इंस्पेक्टर ट्रैफिक, शहर कोतवाल, सराय पुख्ता चैकी इंचार्ज, पुरानी बाजार चैकी इंचार्ज, इंस्पेक्टर एल,आई,यूं, राज कॉलेज चैकी इंचार्ज, श्रवण जायसवाल, तहसीन अब्बास सोनी, असलम नकवी, नासिर रजा गुड्डू , मोहम्मद हसन मास्टर, अहमद, सचिन चैरसिया, इरशाद जैदी, नगर पालिका अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं शहर के बुद्धिजीवी जन मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने