सीएमओ ने किया टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण।
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के गालिबपुर , उतरौला के तेंदुआ तकिया तथा गैंडास बुजुर्ग बढ़ाया भैंसाई,पुरैना बुलंद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर  पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम् पोषण दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय  सभी सत्रों पर एएनएम  टीकाकरण करते हुए उपस्थित रहीं। तेंदुआ तकिया टीकाकरण सत्र पर आगनवाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहू अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला को संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
 ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी उपस्थित एएनएम तथा सीएचओ  को निर्देशित किया कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। टीकाकरण से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। निरीक्षण के समय आईसीडीएस की सुपरवाइजर ज्योति सिंह एएनएम गायत्री वर्मा , कंचन , मीना त्रिपाठी , सुषमा वर्मा आशा नुरूनिशा ,ललिता तिवारी,मालती देवी, सीएचओ ममता ,मेनका यादव, निधि सिंह ,आगनवाड़ी कार्यकत्री सुंदरकली, मीरा देवी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      वी. संघर्ष की रिपोर्ट
        9140451846
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने