मथुरा।नंदगांव बरसाना ब्रज क्षेत्र को नशा मुक्त करने का बीड़ा नंदगांव के चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी जी ने उठाया है।
विगत कई वर्षों से नंदगांव क्षेत्र के युवा एवं बालकों में नशे की प्रवृत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। यह देखकर नंदगांव के चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी ने पांच पालों के ग्राम वासियों को एकत्रित कर कर पंचायत में नशीली वस्तुओं पर समाज के द्वारा प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। कुछ समय पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कोकिलावन में महापंचायत कर निर्णय लिया था कि छाता क्षेत्र के अंदर अवैध मादक पदार्थ, शराब, सुल्फा, गांजा व इसके साथ डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 31000 रुपए का जुर्माना भी किया जाए।
क्षेत्र के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी बताते हैं कि शराब, सुल्फा व गांजा के अलावा गांव-गांव में प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर और भी खतरनाक मादक पदार्थ बेच बेच जा रहे हैं जिससे आने वाली नस्ल को यह लोग बर्बाद कर रहे हैं। यदि अभी इसे नहीं रोका गया तो शायद कुछ समय बाद समस्या बहुत बड़ा रूप ले लेगी ।उसका सामना बृजवासियों को भी करना पड़ेगा।
नगर पंचायत नंदगांव अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी ने बदनगढ़ लोहड़ी की संयुक्त पंचायत में ग्राम वासियों ने ने मिलकर नशे पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। पंचायत में श्यामलाल प्रधान, महावीर प्रधान, मदन, रामवीर , गोविंद, किशन प्रधान, लक्ष्मण प्रधान, दादा लालाराम, भागीरथ बल्लू पहलवान, तेजो, तारा नेता रूप मेंबर, माना भगत जी, शिबू नेताजी, लाल सिंह, राजेंद्र, हीरा जाटव व राम सिंह आदि उपस्थित रहे। पंचायत की अध्यक्षता नाथू पंडित ने की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know