मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र सभागार में श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु सुदृंढ़ व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। बैठक में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्रदान करने हेतु छाया, पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्थाओं पर सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। दर्शनार्थियों से प्रसाद एवं माला को प्रवेश के समय एक स्थान पर लिए जाने तथा मंदिर से बाहर निकलने पर एक स्थान पर वापस दिए जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। समस्त मंदिर प्रांगण में ए.सी. की व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। उचित स्थान पर ए.सी. प्लांट लगाने हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु विभिन्न प्रकार की अनुमतियों तथा मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस पास आवागमन मार्गो एवं श्रद्धालुओ के होल्डिंग एरिया पर शेड / छाया , पंखे तथा पानी की व्यवस्था करने हेतु नगर निगम और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जगह जगह पर मंदिर में प्रवेश व निकास द्वारों तथा विभिन्न मार्गों के संबंध में दिशा सूचक चिन्ह लगाए। लोगो से अपील करे कि सभी अपने जूता चप्पल जूता घरों या अपने घरों / होटलों में उतार कर आए। लाइन लगाकर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के अंदर दर्शन करने की व्यवस्था , ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण व्यवस्था, लाइव स्ट्रीकिंग आदि के संबंध में सुझावों पर मंथन किया गया।
बैठक में एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, सी.ओ. सदर , सीएमओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अपर नगर आयुक्त, ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know