सीएमओ ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण।
दस चिकित्सक मिले अनुपस्थित।
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा जिला मेमोरियल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सक समेत कुल तेईस कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार यादव , डॉ आर डी रमन, डॉ तेजवीर सिंह, डॉ पी के त्रिपाठी सहित पन्द्रह कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिला  मेमोरियल अस्पताल में डॉ  हीरा लाल, डॉ एस के मिश्रा , डॉ वी के राय , डॉ एस एच जैदी , डॉ शिव कुमार , डॉ रवि लाल सहित कुल आठ कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई हेतु संबंधित चिकित्सालयों के सीएमएस को सीएमओ ने निर्देशित किया। जिला मेमोरियल अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नही पाया गया। ड्रग कंसंप्शन रजिस्टर अपूर्ण पाया गया , औषधियों का रख रखाव भी संतोषजनक नही था। सी एल रजिस्टर भी इनकंप्लीट पाया गया। हीट वेव की तैयारी ठीक थी , शीतल पेय जल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वार्डों में साफ सफाई ठीक नही थी , बेड पर चादरें कटी फटी , गंदी थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय का शौचालय गंदा था, प्रसव पंजिका में गर्भवती महिलाओं के डिस्चार्ज का डेट टाइम नही लिखा जा रहा था।


 सभी कमियों शीघ्र ही निस्तारित करवाए जाने , सभी वार्डों में  कूलर, पंखे   साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सीएमओ ने सभी संबंधित सीएमएस को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय डॉ राजकुमार , डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव डॉ रमेश पाण्डेय , डॉ राजेश सिंह , डॉ अजय पाण्डेय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रभात मौर्य आदि उपस्थित रहे।


           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             वी. संघर्ष✍️
           9140451846
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने