अपराध मुक्त प्रदेश होने कारण संरक्षण देने वालों में है बौखलाहट : स्वाती सिंह
लखनऊ, 24 अप्रैल । जो व्यक्ति खुद अपराधियों को संरक्षण देता हो,उसको टिकट देकर उसके प्रचार में कसीदे गढ़ता है। उसमें आज अपराध मुक्त प्रदेश होने पर बौखलाहट बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सब जानती है। इस चुनाव में उसके खाते भी नहीं खुलने वाले हैं। यही नहीं एक पार्टी तो सत्ता में रहने के बावजूद आज शून्य पर पहुंच चुकी है। पार्टी प्रमुख महिला होते हुए भी वहां एक भी महिला का सम्मान नहीं हुआ और वे आज भाजपा को नसीहत दे रही हैं। ये बातें भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कहीं।
वे बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अलीगढ़ में मंगलवार को दिये गये बयान का जवाब दे रही थीं। अखिलेश यादव ने एक जनसभा में कहा था, ‘बीजेपी वालों ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का गोदाम बना दिया है।’ वहीं मायावती ने कहा था, ‘गारंटीबाजी व जुमलेबाजी भाजपा के का नहीं आयेगी।’ स्वाती सिंह ने बिना नाम लिये कहा कि विपक्ष की बौखलाहट बोल रही है। इस बार इकाई अंक से ऊपर विपक्ष के किसी भी राजनीतिक दल को सीट नहीं मिलने जा रही है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत विकास यात्रा में अपना योगदान देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जिसने पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार किया हो, उसमें बौखलाहट होना स्वाभाविक है। आज जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो सभी भ्रष्टाचारी मिलकर गठबंधन कर रहे हैं। उन्हें डर है कि वे भी आज नहीं तो कल जेल जाएंगे। वे खुद जानते हैं कि भ्रष्टाचार तो उन्होंने भी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण देश का सिर ऊंचा हो गया है। पूरा विश्व भारत की सराहना कर रहा है। शिक्षा हो या अर्थव्यवस्था दोनों ही रोज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know