उतरौला बलरामपुर खलीलाबाद से श्रावस्ती बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने का कार्य उतरौला में दिखाई देने लगा है। क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नई रेल लाइन बिछाने के कार्य को लेकर उतरौला तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मिट्टी की जांच व स्थलीय निरीक्षण भौगोलिक स्थिति चिंतन अधिग्रहण हेतु कास्त कारों से बातचीत करने पर पता चला है कि रेल विभाग द्वारा जारी किया गया है। चिन्हित किए गए विभिन्न स्थानों के भू भाग पर रेल विभाग ने अपना पत्थर भी लगना शुरू कर दिया है।
 इस कार्यों की प्रगति को देखते हुए क्षेत्र वासियों में खुशी व्याप्त है। बहु प्रतीक्षित खलीलाबाद से श्रावस्ती नई रेल लाइन कार्य को होता देख क्षेत्र वासियों ने रेलवे लव संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमाल सिद्दीकी के संघर्ष आन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लंबे संघर्षों का नतीजा है जो आज नई रेल लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। तमाम लोगों ने इस कार्य में गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रयासों को हम बया करते है। कि रेलवे लव संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमाल सिद्दीकी ने बताया कि रेलवे द्वारा इसका मानचित्र सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। इस मानचित्र को लेकर लोगों में उत्साह है। इसके साथ ही प्रदेश के इस इलाके के लोगों का सालों साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उन्हें आजादी के बादअब जाकर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। खलीलाबाद से बलरामपुर के रास्ते बहराइच तक नई रेल लाइन बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। इस 240 किमी की लंबी रेल लाइन परियोजना में पटरियां बिछाने की तैयारियों के साथ ही स्टेशनों की ग्रेडिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इस रेल लाइन से जुड़े बलरामपुर स्टेशन के पास उतरौला क्षेत्र के लोगों को आजादी के बाद सेअब हमें ट्रेन की सुविधा मिलेगी।आजादी के बाद से उतरौला तहसील के रहने वाले लगभग 10 लाख लोगों का ट्रेन से सफर करने का सपना साकार हो रहा है। क्योंकि नई रेलवे लाइन उतरौला से होकर गुजरने वाली है। 40 साल से रेलमार्ग का इंतजार कर रहे उतरौला क्षेत्रवासियों के इंतजार की घड़ियांअब खत्म होने वाली हैं।बलरामपुर सिद्धार्थनगर, बस्ती व संत कबीर नगर जिले के लोगों को अब सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा।बलरामपुर,उतरौला,खलीला बाद रेलमार्ग का सीमांकन होने से लाखों लोगों की उम्मीदों को पंख लगने शुरू हो गए हैं। कई सालों से यहां की आबादी रेल लाइन से न जुड़ने से अपेक्षित विकास से महरूम थे। सर्वेक्षण के बाद जिन गांवों से होकर रेल की पटरी गुजरेगी वहां पूर्वोत्तर रेलवे ने चिह्नांकन कर पत्थर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन से श्रीदत्तगंज के चवई बुजुर्ग तक पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है। 128 किलो मीटर लंबे रेलमार्ग के निर्माण के लिए अगले चरण में जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। जिन किसानों की जमीनें पटरी बिछाने के लिए ली जाएंगी,उन्हें रेलवे विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
सन1977 से क्षेत्र की जनता रेलवे लाइन के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। तत्कालीन सांसद नानाजी देशमुख ने रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव किया था। उस समय भी जगह-जगह पत्थर लगाकर सीमांकन कार्य करने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।128 किलो मीटर लंबे रेलमार्ग से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ना तय हैं।
 रेल सेवा शुरू होने के बाद इस मार्ग पर स्थित रेलवे स्टेशनों पर छोटे व बड़े व्यापार करने का लोगों को मौका मिलेगा। इससे जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत भी मिलेगी, वहीं पिछड़ेपन से जूझ रहे, वहीं क्षेत्र का भी विकास तेजी से होगा।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने