मथुरा।थाना बलदेव परिसर में आईजी दीपक कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी से थाना संबंधी रिकॉर्ड एवं असलाह की गहनता से जांच की। आईजी दीपक कुमार ने थाना अधिकारी सहित स्टाफ को ग्रामीणों से तालमेल रखने एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ अंकुश लगाने निर्देश दिए दिए। पुलिस स्टाफ की मीटिंग लेकर कहा कि जो भी फरियादी यहां आता है, उनसे सही तरीके से बातचीत कर उनकी फरियाद सुनें। क्षेत्र में सभी बीट अधिकारियों को एक्टिव रखें, जिससे किसी भी प्रकार की सूचना पर होने वाली घटना दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसके लिए पुलिस थाना स्टाफ एवं ग्रामीणों का पुलिस के प्रति अच्छा व्यवहार हो, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से बड़े से बड़े अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। आईजी दीपक कुमार के साथ इस दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा, थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी, व अन्य पुलिस स्टाफ भी साथ रहा।
आईजी ने बलदेव थाने का किया औचक निरीक्षण गहनता से की अभिलेख की जांच पड़ ताल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know