उतरौला बलरामपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर स्थित मायरा टूर एंड ट्रेवल्स व पब्लिक बिजनेस की ओर से उनके कार्यालय के सामने सोमवार को करीब साढ़े छः बजे रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सभी संभ्रांत रोजेदारो व नागरिकों एवं चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रोजा इफ्तार में मौजूद रोजेदारों ने रोज़ा खोलने से पहले अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
 इस कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। आयोजन कर्ता हमजा मोनू खान ने कहा कि इफ्तार कराना बहुत ही सवाब का काम है। रोजा इस्लाम धर्म के पांच अनिवार्य कर्मों में से एक है। रोजा खुदा का दिया हुआ एक बेशकीमती तोहफा है।
इससे पूर्व अजान की आवाज पर लोगों ने एक साथ रोजा खोला तथा मगरिब की नमाज भी अदा की।आयोजन में अजीम,नदीम, फ़ज़लहक़ खान,अनवार खां,आशु चौधरी, लुकमान, सिद्दीकी टायर,  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर  
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डाक्टर एहसान खान ने कहा कि इस माह ए रमजान में एकता व भाई चारगी क़ायम रखने के लिए हमें सीख देता है। हमें मिल जुलकर इस सभी पर्व को मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान भी करना चाहिए। इफ्तार पार्टियों को आपसी सौहार्द को मजबूत कड़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि एक ही दस्तख्वान पर हर समुदाय के लोगों की उपस्थिति रहती है जो कि इसे सराहनीय कार्य कहा जायेगा। इस मौके पर राशिद महमूद खान उर्फ लबी ने कहा कि इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाई चारा का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना पाक पवित्र का महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुलकर के मनाएं। रोजा रखने के साथ नमाज,तरावीह की इबादत पर भी ध्यान देना चाहिए।
 रोज़ा इफ्तार के मौके पर 
डाक्टर अताउल्लाह खान, डाक्टर मुजीब खान,साकिब महमूद, मंजूर खान,आकिब खान, मुनीर पाशा, कलीमुल्लाह, मिनहाज, वसीम, इमरान खान, आमिर खान, अयूब खान,राजू सिद्दीकी, सलमान,अतीक खान, सोहेल खान सहित सैकड़ों रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने