अम्बेडकरनगर ।
जिले के महिला थाना परिसर में चल रहे महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से अलग-अलग रह रहे दो दम्पत्तियों को पुनः एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया है। इसमें थाने की प्रभारी प्रियंका पाण्डेय ने अपनी ओर से पहल करते हुए दो परिवारों को बिखरने से बचा लिया।बताया जा रहा है घरेलू समस्याओं व छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। लेकिन महिला थाना प्रभारी प्रियंका पाण्डेय की मदद से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मिलकर समस्या समाधान करने के लिए राजी हो गए।आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार महिला थाना परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया गया है। मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत आवेदिका श्रेया पत्नी अंकुर तिवारी निवासी बरहा , थाना अहिरौली , जनपद अंबेडकर नगर और कुशलावती पत्नी मुकेश निवासी मझियारी अठवारा, थाना सम्मनपुर,जनपद अंबेडकर नगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था।इस क्रम में दो प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस व मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना अंबेडकर नगर (अकबरपुर) पर तलब किया गया।इस दौरान परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये।इस संबंध महिला थाना प्रभारी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि घरेलू समस्याओं व छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद को समाप्त कराते हुये पति पत्नी को एक साथ दो परिवारों को स्वजनों के साथ भेजा गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने