मथुरा।वृंदावन धर्म नगरी मैं अवैध मादक पदार्थों की विक्री चरम पर है, अधिकारी लाख दावे करें पर हकीकत इस से उलट है ज्यादा फजीहत होती देख कार्यवाही के नाम पर चुटभैयो को पकड़ अपनी पीठ थपथपाते नही थकते, हकीकत का आलम यह है कि वृंदावन थाने से चंद कदमों की दूरी पर हजारी मल फील्ड पर अधिकारियों का कृपा पात्र एक अवैध नशा कारोबारी धड़ल्ले से अपने कारोबार को दिन दूना बढ़ाता जा रहा है और कार्यवाही करने वाले अधिकारी नजरंदाज कर उसे पूर्ण संरक्षण दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नशा कारोबारी मोटी रकम अपने कुकर्मों के ऊपर पर्दा डालने के लिए समय समय पर भेजता रहता है। नशा कारोबारी के हाथ इतने मजबूत हो चुके हैं कि पूरे वृंदावन मै गांजा किंग के नाम से जाना जाने लगा है। थाने में अधिकारी कोई भी आए व्यापार बंद कराने में असफल रहे हैं। गांजा किंग धड़ल्ले से कहता है अधिकारी क्या बिगाड़ सकता है पूरा थाना मेरी जेब में रहता है। प्रशासन को खुली चुनौती दे कर कारोबार को हाथ लगाने की चुनौती तक दे डालता है। नशे के कारोबार से वृंदावन सहित आस पास के इलाके के युवा पीढ़ी को वरवाद करने के इस खेल को अगर जल्द बंद ना किया गया तो आने वाली पीढ़ी मथुरा प्रशासन को कभी माफ नहीं करेगी।
वृंदावन थाने की नाक के नीचे अवैध गांजे का फल फूल रहा व्यापार, कारोबारी की अधिकारियों से है नजदीकी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know