उतरौला बलरामपुर जनपद बलरामपुर में स्थित विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बंजरहा के मूल निवासी व समाज सेवी हाजी मोहम्मद अकरम खान ने मुंबई के कुर्ला(पश्चिमी) इलाकों में माहे रमजान के मौके पर सैकड़ों ग़रीबों मजलूमों व ज़रूरतमंदों को ईद की खुशी में दैनिक वस्तु को बनाने के लिए रमज़ान व ईदुल फित्र का किट गरीबों में वितरण किया।
साथ ही साथ सभी ज़रूरत मंदों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। दैनिक उपयोगी वस्तुओं का किट पाकर गरीब ज़रुरतमंदो के चेहरो पर खुशी का इजहार रहा। सभी लोगों ने समाज सेवी हाजी मोहम्मद अकरम खान को अपनी दुआओं से नवाज़ा। मुंबई से लेकर उनके मूल निवास जनपद बलरामपुर में स्थित विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बंजरहा व महुआ बाजार में उनके इस नेक कार्यो की खूब सराहना की जा रही है। हाजी मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि रमजान में किट के साथ साथ खजूर,आटा,दाल, चावल,तेल,नमक, चिप्स,पापड़,चीनी, सेंवई,लच्छा,कपड़ा सहित तमाम अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं को उपलब्ध कराकर वितरण किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। माह-ए-रमजान को छोड़कर अगर किसी गरीब की लड़की की शादी होती है,पता चलने पर भी उसकी मदद भी करते हैं ईद मुबारक के मौके पर वह आगामी ईदुल फित्र के त्यौहार को देखते हुए आज सैकड़ों ज़रूरतमन्द गरीब परिवारों को रमज़ान व ईद का किट वितरण किया। किट को बांटने का मकसद है कि उन गरीब परिवारों को राहत पहुंचाना हमारा फर्ज है।ताकि रमजान के पवित्र महीने में रोज़ा रख सकें। और ईद का त्यौहार खुशी से अपने परिवार के साथ मना सकें।
इस किट से इन तमाम परिवारों को काफी राहत मिल सकेगी। उन्होंने यह कहा कि रमज़ान का पूरा महीना ज़रूरतमंदों की ज़रूरतों को पूरा करने का प्रयास हम करते रहेगें। इन्होंने मुंबई में सभी गरीब व ज़रुरतमंद लोगों की भरपूर्ण मदद करने के लिए वह हमेशा तत्पर डटे रहेंगे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know